स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ में विश्व टेस्ट चैंपयिनशिप (डब्ल्यूटसीसी) का फाइनल खेला जाएगा. इसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं जबकि अन्य आईपीएल फाइनल के बाद टीम को प्वाइन करेंगे. इस बीच खबर यह है कि रुतुराज गायकवाड़ इंग्लैंड के लिए उड़ान नहीं भरेंगे. वह बतौर स्टैंडबाई खिलाड़ी टीम के साथ जाने वाले थे. अब उनकी जगह पर बाएं हाथा के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज तीन जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके कारण वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे. रुतुराज रविवार को चेन्नई और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले फाइनल मैच में खेलेंगे. उनपर अपने साथी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर चेन्नई को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, यशस्वी को 28 मई की सुबह मुंबई के जिमखाना मैदान पर लाल गेंद से अभ्यास करते देखा गया. उनके पास पहले से ही यूनाइटेड किंगडम (यूके) का वीजा है और वह रविवार रात को लंदन के लिए रवाना हो सकते हैं.

BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि यशस्वी भारतीय टीम में शामिल होंगे क्योंकि रुतुराज ने हमें सूचित किया है कि वह अपनी शादी के कारण उड़ान भरने में सक्षम नहीं होंगे. रुतुराज ने पांच जून के बाद टीम में शामिल होने की बात कही थी, जिस पर कोच राहुल द्रविड़ ने चयनकर्ताओं से एक विकल्प चुनने के लिए कहा था. यशस्वी जल्द ही लंदन के लिए उड़ान भरेंगे.

बता दें कि, यशस्वी ने इस वर्ष ईरानी कप में शेष भारत से खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ 213 रन की पारी खेली थी. 21 वर्षीय यह खिलाड़ी इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों की 26 पारियों में 80.21 की औसत से 1,845 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और दो अर्धशतक शामिल है.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.