कुंदन कुमार / पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें तत्काल माफी मांगने या बिहार की धरती छोड़ने की चेतावनी दी है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, वह न केवल भारतीय राजनीति को शर्मसार करने वाला है, बल्कि लोकलाज और सामाजिक मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघ गया है। उन्होंने कहा कि यह बिहार की संस्कृति नहीं है, न ही यहां की भाषा है, और न ही बिहार की जनता इस तरह की भाषा या व्यवहार को स्वीकार करेगी।
माफी मांगे राहुल गांधी
ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर वे आज ही प्रधानमंत्री और देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो उन्हें बिहार की धरती छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की चुप्पी इस बात का संकेत है कि वह इस तरह की अभद्र भाषा को मौन समर्थन दे रहे हैं, जो पूरी तरह से निंदनीय है।
बिहार की जनता नहीं करेगी माफ
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि बिहार एक सांस्कृतिक, वैचारिक और नैतिक मूल्यों की भूमि है। यहां के लोग विचारों से लड़ते हैं, न कि व्यक्तिगत स्तर पर जाकर इस तरह की निम्नस्तरीय भाषा का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस मंच से यह बयानबाज़ी हो रही है, उस पर उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे ऐसी भाषा की निंदा करें और क्षमा मांगें।
ऋतुराज सिन्हा ने अंत में कहा कि अगर राहुल गांधी माफी नहीं मांगते हैं, तो बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से भी अपील की कि वे ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, जो राजनीति में इस तरह की गिरावट ला रहे हैं।
सियासी हलचल तेज
इस पूरे मामले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें