राजिम.प्रयाग नगरी राजिम में चल रहे राजिम कुम्भ कल्प के अवसर पर आज प्रातः जल संसाधन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नदी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के लगभग 11000 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ को धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में तीन आयु वर्ग से 14 वर्ष तक के बालक-बालिका एवं 15 से 20 वर्ष तथा 20 से अधिक आयु के प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्होंने क्रमषः दो किलोमीटर, तीन तथा पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई।इस मौके पर स्वागत भाषण देते हुए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व और जलसंसाधन विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने नदी मैराथन आयोजित करने के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला.

प्रतियोगिता में प्रथम से लेकर तीसरे स्थान पर विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र और प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चौथे से दसवें स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन के तौर पर नकद राशि प्रदान की गई। जल संसाधन एवं धर्मस्व मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों और अधिकारियों ने भी इस अवसर पर दौड़ लगाई।

देखें वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xTFgB5wp9Ec[/embedyt]

राजिम कुम्भ स्थल पर आज प्रातः आयोजित मैराथन दौड़ में पांच किलोमीटर महिला ओपन मैराथन (20 वर्ष से अधिक) में कु. रूखमणि साहू प्रथम, कृतिका पोयाम द्वितीय और भिमेष्वरी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह पुरूष वर्ग ओपन मैराथन (20 वर्ष से अधिक) में गुलाबचंद प्रथम, देवेन्द्र निषाद द्वितीय और युधिष्ठिर साहू तृतीय स्थान पर रहे। 15 से 20 आयु वर्ग में महिला वर्ग में प्रमिला मंडावी प्रथम, शांता ध्रुव द्वितीय और रीना कुंजाम तीसरे स्थान पर रहीं। इसी आयु वर्ग के पुरूष मैराथन दौड़ में आषुतोष प्रथम, दीपनारायण पटेल द्वितीय और अमन यादव तीसरे स्थान पर विजयी रहे। 14 वर्ष तक के आयु वर्ग मैराथन दौड़ (दो किलोमीटर) बालिका वर्ग में गीतांजलि साहू प्रथम, नर्मदा सोनी द्वितीय और तारिणी देवांगन तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि बालक वर्ग में सिद्धार्थ प्रथम, करण साहू द्वितीय और उमेष दास तृतीय स्थान पर रहे। गौरतलब है कि नदी मैराथन में 20 वर्ष के ऊपर के प्रतिभागियों के प्रथम विजेता को 25 हजार रूपये, द्वितीय को 15 हजार रूपये और तृतीय विजेता को 10 हजार रूपये तथा 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के प्रथम विजेता को 10 हजार रूपये, द्वितीय को 7 हजार 500 रूपये और तृतीय विजेता को 5 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार 14 वर्ष तक के प्रतिभागियों के प्रथम विजेता को 5 हजार रूपये, द्वितीय को 3 हजार रूपये और तृतीय विजेता को 2 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया। विजयी सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए धर्मस्व मंत्री  अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष डॉ श्वेता शर्मा, जल संसाधन विभाग के सचिव सोनमणी वोरा, गरियाबंद कलेक्टर श्रुति सिंह, धमतरी कलेक्टर डॉ सी.आर. प्रसन्ना, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक धर्मेश साहू, दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा आला अधिकारीगण और बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं तथा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।