38th National Games. रोमांच और एडवेंचर के शौकीनों का पसंदीदा स्पोर्ट्स रिवर राफ्टिंग पहली बार डेमोंस्ट्रेटिव स्पोर्ट के रूप में उत्तराखण्ड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया गया है. टनकपुर की शारदा नदी इन दिनों देशभर के रिवर राफ्टिंग प्रेमियों के लिए रोमांच का केंद्र बन गई है.

बता दें कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन चल रहा है. जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के लोग सक्रियता से भाग ले रहे हैं. इस दौरान अलग-अलग खेलों में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाओं की शुरुआत हुई. सुबह के सत्र में पुरुषों और महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले खेले गए. जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें : 38th National Games : खेल से लेकर आयोजन को सफल बनाने तक सक्रिय हैं बेटियां, कंधे से कंधा मिलाकर कर रहीं सहयोग- सीएम धामी

पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. उन्होंने 28:49.93 मिनट में दौड़ पूरी कर जीत दर्ज की. महाराष्ट्र के किरन मात्रे ने 29:04.76 मिनट के समय के साथ रजत पदक हासिल किया. जबकि मध्य प्रदेश के विनोद सिंह ने 29:43.60 मिनट में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक अपने नाम किया.

महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने बाजी मारी. उन्होंने 33:33.47 मिनट में रेस पूरी कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. उत्तराखंड की अंकिता ने 34:31.03 मिनट के समय के साथ रजत पदक जीता. जबकि उत्तराखंड की ही सोनिया ने 35:45.19 मिनट के साथ कांस्य पदक हासिल किया.