मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में रविवार अल सुबह से जारी जोरदार बारिश ने क्षेत्र के कई नदी-नाले उफान पर ला दिए हैं। सोयतकला क्षेत्र के डोंगरगांव में लगातार बारिश के कारण गांधी चौक और अन्य मोहल्लों में लोगों के घरों में एक फुट से ऊपर पानी घुस गया है।
गांव के निवासी शंकर कारपेंटर ने बताया कि पूर्व सरपंच शकुंतला कारपेंटर, विशाल कारपेंटर, पूर्व पंच भेरूलाल भील ठाकुर, संतोष बाई कारपेंटर, पूर्व पंच राजू मंसूरी, और चेतन अग्रवाल के घरों में पानी भर गया है। वहीं, क्षेत्र के कई खेतों में भी भरपूर पानी जमा हो गया है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है।
बारिश का सिलसिला दोपहर 12 बजे के बाद भी जारी है। हालांकि, डोंगरगांव में बारिश के हल्का होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में सक्षम हो पाए हैं। जिले में अब तक 606.8 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जिसमें आगर तहसील में सर्वाधिक 825.7 एमएम और सुसनेर तहसील में सबसे कम 349 एमएम वर्षा दर्ज की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक