आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. झीरम नाला में आज बड़ा हादसा हो गया. तेज बहाव में एक गाड़ी नाले में बह गई, जिसमें 5 लोग सवार थे. ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन गाड़ी में सवार दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां अब तक लापता हैं. लगातार बारिश की वजह से एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है.

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने नाले के बीच एक पेड़ पर चढ़कर खुद को बचा लिया. राहतकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू कर लिया, लेकिन गाड़ी में सवार दंपत्ति और उनकी दो बच्चियां अब तक लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है. हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – बस्तर में भारी बारिश : नदी-नाले उफान पर, सड़क के ऊपर दो फीट बह रहा पानी, नेशनल हाईवे बंद, देखें VIDEO…

जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद

बाढ़ के चलते जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है. सड़क से करीब 2 फीट ऊपर पानी बहने से आवाजाही ठप हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग के कई हिस्सों और रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. बिलासपुर जिले में सोमवार को बाढ़ में एक ही परिवार के 4 बच्चे बह गए.