क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) काफी समय से डेटिंग की खबरों चर्चा में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग आरजे महवश (RJ Mahvash) पर लोग धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से उनके पूर्व पति युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को चुराने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, अब महवश ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

चीटिंग को लेकर महवश ने शेयर किया पोस्ट
बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने रिलेशनशिप में चीटिंग को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी थी. उन्होंने लिखा, “रिलेशनशिप में रहकर ये सब करना चीटिंग है. ऐसे लोग खुद ही अपना कर्म होते हैं. छोड़ दो उनको, खुद ही डिप्रेशन में मरेंगे ये लोग. अगर किसी ने तुम्हारे साथ चीट किया है, तो उस पर तरस खाओ कि उसने असली प्यार को पहचानने में गलती कर दी. ऐसा प्यार हर दिन नहीं मिलता. ये लोग आगे भी चीट करेंगे, अगली के साथ भी और उसके बाद भी. जब भगवान तुम्हें रेड फ्लैग दिखाए, तो उसे देखो.”
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
महवश का ट्रोल को करारा जवाब
वहीं, आरजे महवश (RJ Mahvash) के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘…और किसी का पति चुराना?’ इस कमेंट को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा “मैंने चुराया नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता. लेकिन हां, किसी का पति चुराना चीटिंग ही है. इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते? लोग कुछ भी बातें बना लेते हैं, बस व्यूज आने चाहिए इनको.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) कई बार साथ देखा गया है. चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरें तब तेज हुईं थीं. दोनों को 2024 में क्रिसमस के मौके पर एक साथ देखा गया था. इसके अलावा आईपीएल के दौरान महवश को पंजाब किंग्स टीम बस में अन्य क्रिकेटर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के साथ देखा गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक