क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश (Rj Mahvash) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वो अपकमिंग फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ (Tedhi Hain Par Meri Hain) में नजर आने वाली हैं. हाल ही में कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जितेंद्र कुमार के साथ बनेगी महवश की जोड़ी
बता दें कि इस फिल्म में एक्टर जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) नजर आएंगे. ये फिल्म रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) प्रस्तुत करने जा रहे हैं. सामने आए अनाउंसमेंट वीडियो में जितेंद्र का आवाज में वॉइस ओवर सुनने मिल रहा है. एक्टर को इस फिल्म में गुलाब हकीम के किरदार में देखा जाएगा और महवश नगमा का किरदार निभाएंगी. वीडियो में सिर्फ फिल्म के मेकर्स और कास्ट का खुलासा हुआ है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
फिल्म ‘टेढ़ी है पर मेरी है’ (Tedhi Hain Par Meri Hain) के इस अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए रेमो रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) ने कैप्शन में लिखा- ‘गुलाब और नगमा की मोहब्बत. एक ऐसी मोहब्बत जिसमें जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है. गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में एक कुदरत का. दिल धड़कता है, कहानी मोड़ लेती है और प्यार जिद दिखाता है और उसी जिद में दिल धड़कते हैं. प्रस्तुत करते हैं- टेढ़ी है पर मेरी है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



