चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुए मुकाबले के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की कथित गर्लफ्रेंड आरजे महावश (RJ Mahvash) पंजाब किंग्स को स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंची थी. स्टेडियम से उनकी एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गई है. फोटो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पंजाब किंग्स के लिए चीयर करती दिख रही हैं, ये वही टीम है जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं.

इससे पहले रविवार (6 अप्रैल) को होटल में एक कार्यक्रम के दौरान युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महावश (RJ Mahvash) को एक साथ देखा. इंटरनेट ने पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ होटल की लॉबी में इंतजार करते हुए चहल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवाश को कैद करते हुए फुटेज शेयर की थी. कैमरे से दूर से लिए गए एक वीडियो में उन्हें पंजाब किंग्स के अन्य सदस्यों के साथ होटल में इंतजार करते हुए एक टीम के साथी से बात करते हुए दिखाया गया. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी वहां मौजूद थे.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
पिछले महीने चहल का हुआ तलाक
हाल ही में आरजे महावश (RJ Mahvash) ने समाज में शादी को लेकर संदेह व्यक्त करते हुए डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने शादी के विचार को टाल दिया है, क्योंकि उनके जीवन का यह समय इस तरह की योजना पर विचार करने के लिए बहुत ही अलग लगता है. साल 2020 से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ शादी किया था. उनके बीच हाल ही में आधिकारिक तौर पर 20 मार्च, 2025 को तलाक हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक