क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश (RJ Mahvash) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पिछले कुछ दिनों से वो बीमार हैं और अस्पताल में एडमिट हैं. वहीं, अब उन्हों ने एक और पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वो बता रही हैं कि अस्पताल में रहना कितना मुश्किल है.

बता दें कि आरजे महवश (RJ Mahvash) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. आरजे महवश (RJ Mahvash) ने लिखा कि- पता नहीं दोस्तों डेंगू से ज्यादा बीमार हूं या बिल से. जब भी आपको थोड़ा-सा भी टाइम मिले तो आप प्लीज मेरे लिए दुआ करें. कल तक प्लेटलेट्स रिकवर कर लूंगी, नारियल पानी पी-पीकर. एक तो इस हॉस्पिटल में बाहर से दादी के नुक्से भी लाने की इजाजत नहीं है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
घर जाना है यार प्लीज- महवश
अपने पोस्ट में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने आगे लिखा- अस्पताल में रहना कितना बोरिंग है, घुम्मकड़ लोगों के लिए और बीमार जैसा, घर जाना है यार. गौरतलब है कि हाल ही में महवश ने जानकारी दी थी कि उन्हें डेंगू हो गया है. इसके बाद से ही फैंस आरजे के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बीते लंबे टाइम से महवश सुर्खियों में बनी हुई है. जी हां, यूजी चहल संग महवश का नाम जोड़ा जा रहा है.

चहल के साथ जुड़ा नाम
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के तलाक के बाद आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ उनका नाम जुड़ा था. जिसके बाद यूजर्स कयास लगा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ ना कुछ तो चल रहा है. दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
वर्कफ्रंट की बात करें, हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज प्यार पैसा और प्रॉफिट में आरजे महवश (RJ Mahvash) नजर आई थीं. इस सीरीज में महवश ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं. सीरीज रिलीज होने के बाद चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. तो खूब वायरल हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक