Bihar News: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युजंय तिवारी ने जदयू और बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि, हिम्मत है तो वह ऐलान करे कि नीतीश कुमार सीएम चेहरा होंगे या फिर सरकार बनने पर वही सीएम होंगे. राजद प्रवक्ता ने कहा कि, यदि बीजेपी की मंशा साफ है तो ऐलान करके दिखाए.

उन्होंने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी कल जेडीयू को झटका दे गए और ऐलान नहीं किया कि नीतीश ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे. जेडीयू इस बात का इंतज़ार कर रही थी कि PM मोदी यह ऐलान करेंगे.

‘बिहार में होगी शिंदे वाली हालत’

मृत्युजंय तिवारी ने कहा कि, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को BJP लाडला बताती थी, लेकिन सरकार बनने पर उनको हटा दिया और अपना मुख्यमंत्री बना लिया. जो महाराष्ट्र में हुआ वही बिहार में होगा. ज्यादा विधायक रहने पर बिहार में BJP नीतीश को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. शिंदे वाली हालत बिहार में होगी. जेडीयू को डर सता रहा है कि शिंदे जैसा महाराष्ट्र वाला खेला बिहार में भी होगा.

नीतीश को समाप्त करेगी बीजेपी- आरजेडी

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि, नीतीश को BJP हाईजैक कर चुकी है. समाप्त कर देगी. नीतीश ने अपने संबोधन के अंत में चुनाव का नाम लिए बगैर आगे भी जन समर्थन मांगा, लेकिन पीएम ने ऐसा कुछ संकेतों में भी नहीं कहा.

वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर मृत्युंजय तिवारी कि, इसका कानूनी रूप से इसका जवाब दिया जाएगा. लेकिन जांच एजेंसियों के जरिए लालू परिवार को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.

कोर्ट ने जारी किया है समन

बता दें कि राऊज एवेन्यू कोर्ट से लालू को झटका लगा है. जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मामले में CBI की दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है. लालू की बेटी हेमा और तेज प्रताप यादव समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया गया है. 11 मार्च को उन्हें पेश होने कहा गया है.

ये भी पढ़ें- ‘जंगल राज के अलावा कुछ नहीं दिया’, PM मोदी की बुराई करने पर भड़के शाहनवाज हुसैन ने लालू यादव के लिए कही ये बड़ी बात