Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजद ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद ने आज बुधवार (2 अप्रैल) को प्रदेश भर में घटी घटनाओं की सूची को जारी करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वहीं, अपनी पोस्ट में लिखा है कि, बिहार में का बा? बिहार में अपराधी बा, अपराधी के बन्दूक बा, बन्दूक में गोली बा..आ अपराधी लोग रोज़ खेल रहल ख़ून के होली बा!

राजद द्वारा जारी घटनाओं की सूची

  • जमुई जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय लड़की की हत्या.
  • नवादा में शेल्टर होम सुपरीटेंडेंट की फांसी से झूलती हुई लाश बरामद.
  • सीतामढ़ी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या.
  • पटना में एक युवक की आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या.
  • गया में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की गला दबाकर कर हत्या.
  • सहरसा के वार्ड नंबर 19 में बंद कमरे से मिली युवती की लाश.
  • मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में आपसी विवाद में धर्मवीर मुखिया की हत्या.
  • गया में शौच करने गए बुजुर्ग की घात लगाए अपराधियों ने गमछा से गला दबाकर ले ली जान.
  • जमुई में मोबाइल कंपनी के सेल्स मैनेजर को मुंह में पिस्टल घुसा कर मार दी गोली.
  • किशनगंज में एक विवाहित महिला का शव मकई के खेत से बरामद.
  • पटना सिटी फ्लोर मिल में संदिग्ध स्थिति में कर्मचारियों की मौत.
  • पटना में डबल मर्डर से सनसनी, गर्लफ्रेंड को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी मारी गोली.
  • बेतिया में बेटी को बचाने गए पिता की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या.
  • अररिया में जमीनी विवाद में देवर ने धारदार हथियार से काटी भाभी की जीभ, फिर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी.
  • दरभंगा के सरकारी स्कूल में शिक्षक की हत्या कर दी गई.

राजद ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा कि, अपराधी ही चला रहे हैं बिहार. दुबक के बैठी है निकम्मी
भाजपा-नीतीश सरकार!

ये भी पढ़ें- ‘कलेजा वाले व्यक्ति हैं लालू यादव’, तेजस्वी यादव ने पिता के सेहत को लेकर दी जानकारी, कहा- कई दिनों से खराब चल रही थी तबीयत