कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दूषित पेयजल कांड को लेकर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार के लिए कैमरों के सामने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। राजद ने कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।
तमीज भुल गए हैं भाजपाई के हुड़दंगी नेता- राजद
राजद ने कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- गोदी पत्रकारिता के जमाने में पत्रकार अनुराग द्वारी की यह वास्तविक मुद्दों पर की गई सच्ची पत्रकारिता और सटीक सवाल नए साल में एक ताज़ी हवा के झोंके के समान है!
राजद ने आगे लिखा- आरती उतारे जाने की आदत पड़ चुके भाजपाई हुड़दंगी नेता तमीज भी भूल गए हैं! उन्हें शिष्टाचार याद करवाना जरूरी है! बस दुख की बात इतनी है की मुट्ठी भर पत्रकारों में ही अब सत्ता से सवाल पूछने की ताकत रह गई है, बाकी तलवे चाटने में व्यस्त हैं !
अब तक 10 लोगों की हो चुकी है मौत
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब पत्रकार दूषित पेयजल कांड को लेकर सवाल करता है, तो कैलाश विजयवर्गीय भड़क उठते हैं और गुस्से में कहते हैं कि- ‘अरे छोड़ो यार, फोकट प्रश्न मत पूछा करो।’ इस दौरान उन्होंने पत्रकार के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग किया। हालांकि बाद में उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से माफी भी मांगी।
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र भागीरथपुरा में ही ‘इंदौर-1’ आता है, जहां दूषित पानी पीने के कारण डायरिया होने से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 212 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती पड़ा। इनमें से कुछ अब स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


