कुंदन कुमार/पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे बिहार में अब सेना को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है, जहां एक तरफ मध्य प्रदेश के मंत्री के द्वारा कर्नल सोफिया के बारे में अपशब्द कहा गया, उसको लेकर अब बिहार में पोस्टर से जवाब दिया जा रहा है.
राजद ने लगाए पोस्टर
दरअसल, राजद कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कर्नल सोफिया का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. पोस्टर में राजद कार्यकर्ता ने लिखा है कि सोफिया मेरी बहन है, मुझे अपनी बहन पर गर्व है. एक तरफ डोनाल्ड ट्रंप को दिखाया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान का युद्ध मैं रुकवाया. वही उसमें व्यंग्य किया गया कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, पूछता है भारत.
सरकार से किए कई सवाल
वहीं, कर्नल सोफिया का अपमान करने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. अब सीजफायर का मुद्दा राजनीतिक होते हुए दिखाई दे रहा है. पोस्टर में लिखा है कि जब भारतीय सेना का हाथ पाकिस्तान के गर्दन पर था, तो सीजफायर क्यों? अगर दो दिन युद्ध और होता तो ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का होता. पोस्टर के जरिए राजद ने सरकार से कई सवाल किए है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: युवा संवाद के मंच से कांग्रेस ने भरी हुंकार, राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का आह्वान
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें