कुंदन कुमार, पटना। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने जनसुराज पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. एजाज अहमद ने आज बुधवार (21 मई) को कहा है कि, जनसुराज पार्टी ने दलित का अपमान किया है. मनोज भारती को पहले कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर फिर दूसरे को अध्यक्ष बना दिया है. इससे उनका चेहरा उजागर हो गया है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, प्रशांत किशोर जिस तरह की स्थिति अपने पार्टी में बना रखे हैं. कई लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है की क्या हो रहा है? इनकी विचारधारा क्या है? वो भी जनता समझ गई है. पीआर कंपनी चलाने वाले लोग अपने तरह से राजनीति कर रहे हैं, जो कभी भी बिहार की जनता को स्वीकार्य नहीं होगा.
पार्टी में शामिल होते ही मिली राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी
दरअसल बीते सोमवार (19 मई) को जनसुराज पार्टी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जनसुराज पार्टी का हाथ थामा था. जनसुराज में शामिल होते ही पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को जनसुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी घोषित कर दिया.
जनसुराज अभी एक पौधा है- पप्पू सिंह
जनसुराज पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद भार ग्रहण करते हुए पप्पू सिंह ने कहा था कि, जनसुरज अभी एक पौधा है और इस पौधे को सींचना है. निश्चित तौर पर हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका हम निर्वहन करेंगे और इस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे, जिस विचारधारा को लेकर यह पार्टी आगे बढ़ रही है. उसे और आगे पर बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि, ज्यादा ज्यादा लोगों को इस पार्टी से जोड़ेंगे. क्योंकि हम जानते हैं कि बिहार में जो वर्तमान सरकार है सिर्फ दिखावा कर रही है. जनता को कुछ नहीं मिल रहा है, जिस उद्देश्य से यह पार्टी बनाई गई है. उस उद्देश्य का पूर्ति करना ही हमारा कर्तव्य रहेगा.
बीजेपी से दो बार रह चुके हैं सांसद
पप्पू सिंह, जिन्हें उदय सिंह के नाम से भी जाना जाता है, पूर्णिया लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के सांसद रह चुके हैं. 2019 में, जब जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन हुआ और पूर्णिया सीट जेडीयू को मिली, तब पप्पू सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में उन्होंने कांग्रेस को भी छोड़ दिया था.
मनोज भारती थे पहले कार्यकारी अध्यक्ष
बता दें कि पिछले साल 2 अक्टूबर 2024 को अपनी पार्टी की घोषणा करने के साथ ही प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को जन सुराज का पहला कार्यकारी अध्यक्ष चुना था. मनोज भारती कई देशों में भारत के राजदूत रह चुके हैं. यूक्रेन, इंडोनेशिया और बेलारूस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इतना ही नहीं, ये टर्की, नीदरलैंड और ईरान जैसे महत्वपूर्ण देशों में भी भारतीय दूतावासों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें