Wakf Amendment Bill: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है. मुस्लिम समाज का एक तबका इसके समर्थन में जबकि दूसरा धड़ा इसके विरोध में है. इस विधेयक को पारित कराने के लिए एनडीए और उसकी सहयोगी पार्टियां एकजुट हैं, जबकि INDIA ब्लॉक इसके विरोध में है. इस बीच राजद सांसद सुधाकर सिंह ने वक्फ बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘वक्फ बिल बहुलतावादी संस्कृति पर हमला’

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि, वक्फ बिल बहुलतावादी संस्कृति पर हमला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसमें पिछड़ों और महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाएगा. जब राम मंदिर के ट्रस्ट का निर्माण हो रहा था, उसमें क्यों नहीं आरक्षण दिया गया. क्या कब्रिस्तान, मस्जिदें, अनाथालय आमदनी का जरिया बनेंगे. उन्होंने वक्फ बिल का पुरजोर विरोध किया और कहा कि ये अधिकारों का अतिक्रमण है.

चिराग पासवान की पार्टी ने किया समर्थन

चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने लोकसभा में वक्फ बिल का समर्थन किया है. पार्टी सांसद अरुण भारती ने कहा कि, पिछली बार जब ये बिल यहां आया था तब मंत्रिमंडल में होते हुए भी हमारे नेता चिराग पासवान ने कहा था कि इसे किसी कमेटी को भेजा जाना चाहिए और व्यापक विमर्श होना चाहिए. विपक्ष धार्मिक पक्ष को उठाकर, डराकर वोटबैंक अपने पास बनाए रखने की कोशिश कर रहा है.

सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए अरुण भारती ने कहा कि, विपक्ष वास्तविक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहता है. क्योंकि इससे उनके प्रायोजित नैरेटिव पर प्रश्नचिह्न खड़े हो जाते हैं. उन्होंने टर्की, अल्जीरिया, ट्यूनिशिया, मिस्र जैसे देशों में वक्फ संपत्तियों को लेकर हुए सुधार भी गिनाए. उन्होंने यह भी कहा कि, यही सवाल आज हमें भी पूछना है कि क्या हमें इस बारे में चर्चा नहीं करनी चाहिए कि हम इसे कैसे आगे लेकर चलें. ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी है. बाबासाहब ने कहा था कि धर्म की आड़ में कोई भी संस्था कानून के ऊपर नहीं हो सकती है.

तेजस्वी यादव पर बोला हमला

अरुण भारती ने आगे कहा कि, जिस तरह से चिराग पासवान के खिलाफ फतवा लाया गया, उनसे कहना चाहूंगा कि आप लोगों को उस पुत्र से शिकायत है, जिनके पिता ने मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए अपनी पार्टी का अस्तित्व खतरे में डाल दिया था. पिता ने इसी सदन में कहा था 2010 में कि हमें भी पता है कि बिहार में कितनी वक्फ प्रॉपर्टियां हैं. पुत्र कह रहा है कि इसे हम बिहार में लागू नहीं होने दूंगा. लोक जनशक्ति पार्टी इस बिल का समर्थन करती है.

ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी का चेहरा पसंद नहीं है तो मत देखिए, लेकिन…’, वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान संसद में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद ललन सिंह