कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने एनडीए पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, बिहार एनडीए में लगातार पार्टियों के बीच मतभेद देखने को मिल रहा है. बीजेपी के नेता कुछ भी कहे लेकिन जहां एक तरफ चिराग पासवान लगातार जीतन राम मांझी के पार्टी से दूरी बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीतन राम मांझी के लिट्टी पार्टी में जाकर यह दिखावा करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी नजदीकी जीतन राम मांझी से है.
कई टुकड़ों में बंट जाएगी एनडीए- राजद
एजाज अहमद ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी को कुछ दिख नहीं रहा है. इसीलिए वह एनडीए में एकजुटता की बात कर रही है. निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जो स्थिति एनडीए के दलों के बीच देखने को मिल रहा है. उससे स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए कई टुकड़ों में बंट जाएगी. उन्होंने कहा कि, एनडीए के नेता अलग-अलग तरह से राजनीति कर रहे हैं और वह अब साफ दिखता है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, जीतन राम मांझी लगातार 20 सीट का मांग कर रहे हैं. इसका जवाब भाजपा के लोग दे नहीं पा रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान अपनी डफली अपने राग में बजा रहे हैं. इससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है की एनडीए में जल्द ही महा फुट होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा खेला करने को तैयारी में कांग्रेस, 5 फरवरी को पटना में होंगे राहुल गांधी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें