पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। पहले चरण की सीटों पर 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-लेफ्ट) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर चल रहे पेच के बीच कांग्रेस ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर ली है।कांग्रेस की इस पहली सूची में कुल 13 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।
इन नामों का हो सकता है ऐलान
राजेश राम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, अपनी पारंपरिक सीट कुटुंबा से फिर मैदान में उतरेंगे। शकील अहमद खान, कांग्रेस विधायक दल के नेता को कदवा से टिकट मिलना लगभग तय है। इनके अलावा जिन सिटिंग विधायकों को फिर मौका मिल सकता है उनमें किशनगंज से इजहारुल हुसैन, मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, करहगर से संतोष मिश्रा और औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह शामिल हैं।
नए चेहरों को भी मिलेगा मौका
इस बार कांग्रेस युवा चेहरों पर भी भरोसा दिखा सकती है।बेगूसराय से अमिता भूषण बछवाड़ा से बिहार यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास रीगा से अमित कुमार टुन्ना रोसड़ा से बीके रवि वारिसलीगंज से सतीश कुमार और चेनारी से मंगल राम को टिकट मिलने की संभावना है। इन नए नामों को शामिल कर कांग्रेस यह संदेश देना चाहती है कि पार्टी संगठन में युवाओं और सक्रिय जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
आज स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की ऑनलाइन बैठक आज आयोजित की गई है, जिसमें इन सभी नामों पर अंतिम चर्चा होगी। इस बैठक के बाद सूची को 11 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के पास भेजा जाएगा, जो उस पर अंतिम मुहर लगाएगी।12 अक्टूबर तक महागठबंधन में सीटों के समझौते पर भी सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
राजद को कांग्रेस का अल्टीमेटम
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने राजद को स्पष्ट कर दिया है कि सीट बंटवारे पर जल्द निर्णय लिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पहले चरण की अपनी दावेदारी वाली सीटों पर नामांकन शुरू कर देगी। इस रुख से साफ है कि कांग्रेस इस बार गठबंधन में अपनी स्थिति कमजोर नहीं होने देना चाहती। सीट शेयरिंग पर आज हो सकता है ऐलानराबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर आज राजद संसदीय दल की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने पहुंचे मनेर से राजद विधायक ने संकेत दिए हैं कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज शाम तक हो सकता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा आप लोगों को शाम में बुलाया जाएगा।
इस बीच राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गाड़ी को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया, आरा की बड़हरा विधानसभा सीट से सरोज यादव को टिकट देने की मांग कर रहे थे। समर्थकों ने साफ चेतावनी दी कि यदि सरोज यादव को टिकट नहीं मिला तो वे पार्टी का झंडा नहीं उठाएंगे। इधर कांग्रेस और राजद के बीच बढ़ते तनाव के बीच कांग्रेस हाईकमान ने अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, जयराम रमेश और अधीर रंजन चौधरी को बिहार चुनाव की रणनीति और प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है।
दिलचस्प बात यह रही कि पटना पहुंचे चारों वरिष्ठ नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव से नहीं मिले, जिससे दोनों दलों के बीच मतभेद की चर्चाएं और तेज हो गई हैं।कुल मिलाकर महागठबंधन में सीट बंटवारे की उलझनें अभी सुलझी नहीं हैं लेकिन आज की बैठक और शाम के ऐलान से तस्वीर साफ हो सकती है।