कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग उठी है. राजद के कार्यकर्ताओं ने आरजेडी कार्यालय के बाहर समेत पटना के चौराहों पर पोस्टर लगाकर लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की है. राजद कार्यालय के पास लगे इस पोस्टर के बाद अब इसपर राजनीतिक चर्चाएं तेज गई है. बता दें कि ये पोस्टर राजद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रंजित रजक ने लगाया है.

लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग

लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग करने वाले पोस्टर में लिखा है कि भारत सरकार से अपने आदरणीय नेता के लिए एक मांग सामाजिक न्याय के नेता एवं बिहार के आवाज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.

सीएम नीतीश कुमार के लिए भी भारत रत्न की मांग

बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश के लिए भी भारत रत्न की मांग की गई थी. जदयू के महासचिव छोटू सिंह ने पीएम मोदी से सीएन नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की थी. वहीं, अब राजद की ओर से लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग की गई है.

ये भी पढ़े- सीतामढ़ी में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

तेज हो सकती है बयानबाजी

राजद की ओर से लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग के बाद बिहार की सियासत में बयानबाजी और तेज हो सकती है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की जेडीयू और बीजेपी की ओर से राजद की इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया आती है? गौरतलब है कि इस समय जेडियू, बीजेपी और राजद के बीच पार्टी के नामकरण को लेकर जुबानी जंग जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m