कुंदन कुमार/पटना। राजधानी में आज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वन पोलो रोड स्थित आवास पर आज दोपहर 12:30 बजे से पार्टी के सभी विधायकों और प्रमुख पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक को आगामी चुनाव के लिए राजद की पहली बड़ी चुनावी रणनीति बैठक माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान तेजस्वी यादव 121 विधायकों के साथ बैठक कर न केवल जनता के मूड का फीडबैक लेंगे बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि राजद को कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है।

वॉटर राइट्स यात्रा के बाद जनता का मूड क्या कहता है?

तेजस्वी यादव खुद अपनी हालिया ‘वॉटर राइट्स यात्रा’ के अनुभव साझा करेंगे और बिहार की जनता का मिजाज कैसा है, इस पर विधायकों से खुलकर चर्चा करेंगे। सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों का जमीनी रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा और उसी आधार पर उन्हें संगठनात्मक जिम्मेदारियां भी सौंपी जाएंगी।

टिकट को लेकर होगा बड़ा संकेत

सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव इस बैठक में विधायकों को टिकट को लेकर आश्वासन भी देंगे। जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्हें दोबारा मौका मिलने के संकेत दिए जाएंगे, वहीं जिनके टिकट कट सकते हैं, उन्हें बैठक में परोक्ष रूप से संकेत दे दिए जाएंगे।

आगामी रणनीति के तीन चरण

राजद की रणनीति को तीन चरणों में तैयार किया जा रहा है:

  1. पहला चरण – विधायकों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक (आज)
  2. दूसरा चरण– जिला और प्रखंड अध्यक्षों को पटना बुलाना
  3. तीसरा चरण – पूरे राज्य के लिए निर्णायक चुनावी ब्लूप्रिंट तय करना

राजद इस बार चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता। तेजस्वी यादव पूरी तरह एक्टिव मोड में हैं और पार्टी को संघर्ष से सत्ता तक के सफर पर वापस लाने की पूरी कोशिश में जुट गए हैं।