Bihar Politics: राजद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार से उबरने की कोशिश में जुट गई है। पिछले दिनों राजद सांसदों के साथ तेजस्वी की बैठक के बाद अब आगामी 25 जनवरी को पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होने जार ही है। इस बैठक में पार्टी को लेकर कई बड़े और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

तेजस्वी का कार्यकारी अध्यक्ष बनना तय

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारणी की इस बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह राजद सुप्रीमो लालू यादव की बढ़ती और गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था को बताया जा रहा है। हालांकि चुनाव से पहले और अभी भी पार्टी से जुड़े सभी अहम निर्णय तेजस्वी यादव ही ले रहे हैं। बैठक में चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

दिल्ली से लौटने के बाद सक्रिय हुए तेजस्वी

दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय दिख रहे हैं। बीते 16 जनवरी शुक्रवार को उन्होंने राजद सांसदों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों को बुलाया गया था। इसके अलावा पार्टी के बड़े और प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए थे।

इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई। इसके साथ ही पार्टी के आगे की रणनीति क्या होगी? इसपर भी विचार विमर्श किया गया। वहीं, फरवरी में होने वाले विधानमंडल सत्र को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में शामिल सभी सांसदों ने भी अपनी-अपनी राय को रखा था।

विधानसभा चुानव में मिली थी करारी हार

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एक तरफ जहां एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल कर प्रचंड बहुमत हासिल की। वहीं, महागठबंधन महज 35 सीटों पर समिट कर रह गई। महागठबंधन में राजद को 25, कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, दल में डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का खाता तक नहीं खुल पाया था।

ये भी पढ़ें- पटना में भारी बवाल: आक्रोशित महिलाओं ने मंत्री संतोष सुमन को आधे घंटे तक बनाया बंधक! सरकार के इस रवैये से हैं नाराज