कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। वहीं, महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है। इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर अभी भी टिकट लेने वाले नेताओं की भारी भीड़ लगी हुई है।

बेलसंड से संजय गुप्ता को मिला टिकट

महागठबंधन में बिना सीट बंटवारा के ही राजद, कांग्रेस और वाम दल अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट बांट रहे हैं। लालू यादव भी राजद के टिकट बांट रहे हैं। अभी-अभी लालू आवास से बाहर निकले संजय गुप्ता को बेलसंड विधानसभा से टिकट मिला है, उनका कहना है कि तीन बार हम जीत चुके हैं। इस बार भी पार्टी ने भरोसा जताया है। जीतकर आना है, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।

बता दें कि बेलसंड सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संजय कुमार गुप्ता ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की सुनिता सिंह चौहान को 13 हजार से अधिक वोटो से हराया था।

ये भी पढ़ें- ‘ये 90 का समय नहीं है…’, कांग्रेस के खिलाफ राजद प्रत्याशी उतारने पर भड़के पप्पू यादव, लालू यादव को दे डाली ये नसीहत