कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार में शराबबंदी और तस्करी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. हम नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा तेजस्वी यादव के शराब तस्करी में लीन होने और शराब पीने वाले बयान पर राजद ने पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने जीतन राम मांझी को राजनीतिक सुचिता में रहकर बयान देने की नसीहत दी है.

मांझी पर राजद का पलटवार

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि, बिहार में शराबबंदी को लेकर मांझी कई बार यह बयान दे चुके हैं कि थोड़ी-थोड़ी पीनी चाहिए पूजा पाठ में भी शराब की जरूरत होती है. गरीब लोग ज्यादा से ज्यादा शराब बंदी में जेल जा रहे हैं. अब जब वह केंद्रीय मंत्री बन गए हैं तो अपने बयान को ऐसे पलट रहे हैं जैसे कोठे पर रहने वाले लोग कपड़े बदलते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘तस्करी में लीन…तेजस्वी यादव खुद पीते होंगे शराब’, जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए ये बड़े आरोप

‘शराबबंदी का विरोध करते थे मांझी’

शक्ति सिंह यादव ने आगे कहा कि, बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से असफल है और हम लोग इसका कई उदाहरण देते हैं. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, जो जीतन राम मांझी पहले बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का विरोध करते थे. आज वह अपनी बात को बदल रहे हैं. हमारे नेता को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है वह कहीं से भी उचित नहीं है. उन्हें अपनी राजनीतिक सुचिता का ध्यान रखना चाहिए था.

ये भी पढ़ें- ‘पूरी दुनिया इस्लाम न कबूल कर ले तो…नाम बदल देना’, सांसद पप्पू यादव को VIDEO VIRAL

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि राजद ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को जदयू पर हमला करते हुए एक पोस्ट जारी कर जेडीयू का मतलब- ‘जहां दारू अनलिमिटेड’ बताया था, जिसपर गुरुवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उनपर शराब पीने और तस्करी में लीन होने का आरोप लगाया था. जिसपर अब राजद की ओर से पलटवार आया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m