कुंदन कुमार/ पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे के बाद राज्य की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें पॉकेटमार” कह दिया। इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए तेजस्वी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अपने हाथ पर लिखवा लेना चाहिए कि मेरा बाप चारा चोर है।
अब इस बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ऐसे नेता हैं जो अपना ही थूका चाटते हैं। शक्ति यादव ने याद दिलाया कि सम्राट चौधरी ने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रद्दी माल कहा था, लेकिन बाद में उन्हीं के चरणों में जाकर पगड़ी उतार दी और अपने संकल्प को तोड़ दिया।

मैं गद्दार का बेटा हु…

शक्ति यादव ने कहा, सम्राट चौधरी को अपने हाथ पर लिख लेना चाहिए कि मैं गद्दार का बेटा हूं। बिहार की जनता ने सब देखा है, और अब उनके मुंह से लालू परिवार पर बोलना शोभा नहीं देता।

राजद ने यह भी कहा कि बीजेपी और सम्राट चौधरी जैसे नेता मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता असल मुद्दों पर जवाब मांग रही है।

बयान ने बढ़ाया सियासी पारा

बिहार की राजनीति में यह जुबानी जंग अब और तीखी होती जा रही है, जिससे आगामी चुनावों से पहले सियासी तापमान बढ़ गया है।