पटना। बिहार की राजनीति में रक्षाबंधन का उत्साह इस साल कुछ खास था, जब राजद ने बिहार की बहनों के लिए एक गीत लॉन्च किया। इस गीत के माध्यम से पार्टी ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में सरकार बदलने का आह्वान किया। गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे: “बिहार की बेटियां तोड़ेंगी बीस साल के विनाश की बेड़ियाँ, एक राखी और एक वोट अपने तेजस्वी भैया के लिए…”
एक नई ऊर्जा के साथ नारे लगे
राजद की ओर से जारी इस गाने में हर मां, बहन और बेटी से अपील की गई थी कि वे इस रक्षाबंधन पर तेजस्वी यादव को वोट और राखी दोनों दें। गाने में कहा गया, कसम बिहार की, अबकी ये सरकार बदलेंगे, सपने साकार करने वाले तेजस्वी भैया को लाकर ही दम लेंगे।आपको बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों अलग-अलग तरीके से जनता को लुभाने में जुटी हुई है और सभी पार्टियों के द्वारा जनता से अपनी पार्टी को जिताने की अपील कर रही है।
पटना में राखी बंधवाने की होड़
राजधानी पटना में रक्षाबंधन के दिन उत्सव का माहौल था। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियों की लंबी लाइन लगी है। सुबह 10 बजे से ही वहां भीड़ लगनी शुरू हो गई और अब तक 5000 से ज्यादा लड़कियों ने उन्हें राखी बांध ली। एक दिव्यांग छात्रा ने मंच पर खड़े होकर खान सर को राखी बांधी और उनके लिए गीत भी प्रस्तुत किया इसे समझो ना रेशम का तार भइया।
खान सर ने छात्राओं को दी खास सौगात
कार्यक्रम में खान सर ने छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी। पानीपुरी से लेकर पिज्जा तक का इंतजाम किया गया था, साथ ही 156 तरह के व्यंजन भी मंगवाए गए थे। कार्यक्रम के दौरान छात्राएं इस कदर बेकाबू हो गईं कि कई सैकड़ों छात्राएं मंच पर चढ़ गईं, जिससे कार्यक्रम कुछ समय के लिए रुकना पड़ा, लेकिन 10-15 मिनट बाद फिर से सब सामान्य हो गया।
तेजप्रताप यादव ने अपनी मौसेरी बहन से बंधवाई राखी
वहीं राजद नेता तेजप्रताप यादव ने अपनी मौसेरी बहन, डॉक्टर पिंकी से राखी बंधवाई और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अन्य बहनों के साथ वीडियो कॉल के जरिए राखी की बधाई दी और इसका स्क्रीन शॉट भी साझा किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में पूछा क्या तेजप्रताप नहीं हैं?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रक्षाबंधन उत्सव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस रक्षाबंधन के मौके पर राखी बंधवाई। उन्होंने इको पार्क में पेड़ को राखी बांधने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों से पत्रकारों के लिए सूप लाने की मांग की और खुद मीडियाकर्मियों को नमकीन भी खिलाया।
महिलाओं के लिए खास सुविधा
रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि 9 और 10 अगस्त को बिहार में सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं से किराया नहीं लिया जाएगा। यह एक तोहफा था जो महिलाओं के लिए खास तौर पर दिया गया था।
तेजस्वी यादव की अपील
राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस रक्षाबंधन पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बहनों से अपील की, “अपील है कि बहनें रक्षाबंधन के दिन एक राखी और चुनाव में एक वोट दें। भरोसा दिलाता हूं कि चाहे बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, गरीबी या भ्रष्टाचार हो, मैं हमेशा आपकी रक्षा के लिए एक ‘रक्षा चक्र’ बनकर खड़ा रहूंगा।”
रक्षाबंधन की छांव में राजनीतिक आह्वान
इस रक्षाबंधन के मौके पर राजद ने अपने राजनीतिक संदेश को भी जोड़ते हुए राज्य की बहनों से एक बड़ा वादा लिया है। यह दिन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं था, बल्कि बिहार के आगामी राजनीतिक बदलाव की उम्मीदों का भी दिन बन गया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें