Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजद नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बयान दिया है. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि, यह घटना केंद्र सरकार की नाकामी है. बॉर्डर एरिया में केंद्र सरकार का जासूस और खुफिया तंत्र रहता है, सब फेल है. आतंकी घटना को अंजाम देकर चले गए और केंद्र सरकार, खुफिया विभाग को भनक तक नहीं लगी.

‘केंद्र और राज्य दोनों की नाकामी’

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने यह बयान एक न्यूज चैनल से बात करते हुए दिया है. राजद नेता घटना की निंदा करते हुए कहा कि, कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में केंद्र सरकार ने जासूस और फोर्स लगाकर रखा है. इसके बाद भी आतंकियों ने निर्दोषों की हत्या कर दी. यह घटना जम्मू-कश्मीर सरकार की भी नाकामी है. जैसे आतंकी संगठन ने निर्दोषों का कत्लेआम किया उस तरह आप किसी निर्दोष का कत्लेआम मत कर दीजिएगा. जिन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया उनको चुन-चुनकर ठोस कार्रवाई करिए.

मनीष रंजन के प्रति जताई सहानुभूति

सिद्दीकी ने आगे कहा कि, पाकिस्तान की हरकत ही रहती है कि बहुत सारे आतंकी संगठनों को पाल कर रखें. उन्होंने इसे अत्यंत घृणित और कायराना हरकत करार दिया और कहा कि हैवानों के संस्थान ने इस घटना को अंजाम दिया. बुजदिल कायर ही यह सब कर सकते हैं. उन्होंने हमले में मारे गए बिहार के आईबी अधिकारी मनीष रंजन के प्रति सहानुभूति जताई.

गौरतलब है कि कल मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए करीब 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस खूनी हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.

ये भी पढ़ें- ‘आतंकियों का होगा खात्मा, PM मोदी और अमित शाह ने तैयार किया रोडमैप’, पहलगाम आतंकी हमले पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान