Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं इन दिनों अपने चरम पर हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां रामपुर हरि थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में आज सोमवार की सुबह बदमाशों ने राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने राजद नेता के सीने में तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

हत्या का कारण स्पष्ट नहीं

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक राजद नेता की पहचान मिंटू साह के रूप में हुई है, जो राजद युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे। घटना को लेकर लोगो में काफी आक्रोश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दोस्त पर हत्या की साजिश रचने का आरोप

घटना को लेकर मृतक मिंटू साह के पिता ने बताया कि, सुबह उसका (मिंटू) दोस्त रमेश राय घर आया था। वही बुलाकर अपने साथ ले गया, जिसके कुछ देर बाद मिंटू के हत्या की सूचना मिली। परिजनों को आशंका है कि रमेश राय ने ही हत्या की साजिश रची है। परिजनों ने बताया कि, रमेश हालही में जेल से बाहर आया है। पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है। उधर दूसरी ओर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, मिंटू कुमार नाम के युवक की हत्या हुई है। सुबह में घर से उनके एक साथी बुलाकर ले गए थे। रास्ते में बाइक से दो अपराधी आए और मिंटू को गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। वहीं, अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। सभी बिंदुओं पर हम लोग जांच कर रहे हैं, जो भी होगा उचित कार्रवाई करेंगे। एसएसपी ने 24 घंटे के अंदर मामले को सुलझा लेने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- ‘बिहार में चंगेज खान की सरकार’, बुलडोजर एक्शन पर भड़के पप्पू यादव, बेगूसराय में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात