Bihar News: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मृत्युंजय तिवारी ने आज 17 दिसंबर को पटना में IANS से बात करते हुए कहा कि, “वन नेशन वन इलेक्शन को केंद्र की सरकार जबरन थोपना चाहती है.”
‘क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की कोशिश’
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, “यह तो पहले भी इस देश में होता था, वह कड़ी क्यों टूटी? वह कड़ी अब दोबारा नहीं टूटेगी इसकी क्या गारंटी है? इसमें सभी पार्टियों की राय लेनी चाहिए, मनमानी नहीं करनी चाहिए. सरकार क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की कोशिश कर रही है.”
संभल दंगे की फाइल खोलने पर कही ये बात
वहीं, राजद नेता ने यूपी के संभल में 46 साल पहले हुए दंगे की फाइल फिर से खोलने पर कहा कि, “यूपी में दंगे फसाद पर ही सियासत हो रही है. वहां रोज़ी, रोटी, दवाई, सिंचाई,पढ़ाई की बात नहीं हो रही है. योगी जी दंगों की फाइल खोलें या नहीं लेकिन वह इसी तरह के मुद्दों पर ही ध्यान देते हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, “सरकार का फोकस भाईचारा, प्रेम, सद्भाव पर होना चाहिए. जिस संविधान की कसम उन्होंने खाई है उन्हें उसका ख्याल रखना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- कालिया डॉन गैंग का शार्प शूटर विजय झा गिरफ्तार, कांड करने के बाद भाग जाता था नेपाल, पुलिस को 3 साल से थी तलाश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें