![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद अब पार्टी के अस्मिता को लेकर सवाल उठने लगा है. दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने अपने पार्टी के बड़े नेताओं को नसीहत दी है, जिसे लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है.
सुझाव देने से मजबूत होती है पार्टी- राजद
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि, कांग्रेस बड़ा दल है और दल के अंदर अगर बड़े नेता दूसरे नेताओं को सलाह दे रहे हैं. यह अच्छी बात है. लोकतंत्र में ऐसा होना चाहिए एक दूसरे को सुझाव देने से निश्चित तौर पर पार्टी मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि, इंडिया गठबंधन एनडीए गठबंधन की तरह नहीं है. यहां जदयू और भाजपा की पार्टी जैसी पार्टी नहीं की कोई किसी को सुझाव नहीं दे सकता है.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, बिहार में इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है और आगामी चुनाव भी हम लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की नई सरकार बनेगी. कांग्रेस सहित जितने भी हमारे घटक दल है. वह लगातार चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, जो लोग दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं है. बिहार की जनता कहीं ना कहीं बिहार में इंडिया गठबंधन को साथ देने का काम करेगी. जनता ने जो मन बना लिया है. वह साफ दिख भी रहा है.
तारिक अनवर ने कही थी ये बात
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कल सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि, कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें