पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें राजद से जुड़े नेता राजकुमार उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है।

देर रात अपार्टमेंट के पास मारी गई गोली

घटना चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास की है। आला राय उसी इलाके के एक अपार्टमेंट में रहते थे। रात को जैसे ही वह अपने अपार्टमेंट के पास पहुंचे पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत PMCH अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV में दिखे दो हमलावर, मौके से 6 खोखा बरामद

पुलिस को घटनास्थल से 6 गोली के खोखे बरामद हुए हैं। आस-पास लगे CCTV फुटेज में दो अपराधी साफ नजर आ रहे हैं, हालांकि पुलिस को आशंका है कि हमलावरों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

निर्दलीय चुनाव की तैयारी कर रहे थे राजकुमार

मृतक राजकुमार उर्फ आला राय मूल रूप से राघोपुर के रहने वाले थे। वे लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े थे और पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता थे। बताया जा रहा है कि इस बार उन्होंने पार्टी से बागी होकर राघोपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया था। हाल ही में वे अपने क्षेत्र का दौरा कर के पटना लौटे थे।

जमीन कारोबार से भी जुड़े थे नेता

सूत्रों के मुताबिक राजकुमार राय जमीन के कारोबार से भी जुड़े हुए थे। ऐसे में पुलिस व्यक्तिगत दुश्मनी व्यावसायिक रंजिश और राजनीतिक कारणों जैसे तमाम एंगल से जांच कर रही है। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस की कार्रवाई जारी

सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या की जांच हर पहलू से की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और कुछ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें