कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राज्यसभा के सांसद सह राजद नेता संजय यादव ने विपक्षी पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, सम्राट चौधरी जो अभी बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, उमेश कुशवाहा जो जदयू के प्रदेश अध्यक्ष हैं. सभी लालू कॉलेज आफ पॉलिटिक्स के ही प्रोडक्ट है.
विपक्षी नेताओं के लिए कही ये बात
संजय यादव ने आज सोमवार (20, जनवरी) को मीडिया कर्मियों से कहा कि, बिहार की राजनीति में लालू कॉलेज आफ पॉलिटिक्स से ही सभी नेता निकल कर गए हैं. यह बात बिहार की जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि, सम्राट चौधरी आज कुछ भी कहे, लेकिन उन्होंने अपनी राजनीति लालू यादव के पाठशाला से ही शुरू किया था.
उन्होंने कहा कि, बिहार के राजनीति में तेजस्वी यादव अकेले दम पर एनडीए गठबंधन को सभी मोर्चे पर मात देने का काम किया है. यह लोग क्या बोलेंगे? अभी भी लालू यादव के पाठशाला से ही पढ़ाई करने वाले लोगों को अपने साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी या जदयू राजद से लड़ाई लड़ रही है. यह बात उन्हें समझना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें