Murder of RJD Leader: बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अपराधियों ने ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां
जानकारी के मुताबिक, आरजेडी के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह सोमवार देर रात बुलेट से हाजीपुर शहर जा रहे थे। जैसे ही वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर पैकौली चौक के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोली लगने से नेता की मौके पर ही मौत हो गई।
दो बाइक पर सवार थे 4 हमलावर
वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। बताया जा रहा है कि कुल चार बदमाश शामिल थे। फिलहाल हमले की वजह सामने नहीं आई है। घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिव शंकर सिंह को चार गोलियां लगी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- गर्भपात के दौरान विधवा महिला की दर्दनाक मौत, मौत से पहले वीडियो में युवक पर लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें