Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच नेताओं के दल-बदल का दौर भी शुरू हो गया है. राजद की बड़ी महिला नेत्री शोभा कुशवाहा अब जदयू में शामिल हो गई है. वहीं, दूसरी ओर जनसुराज और प्रशांत किशोर के करीबी नेता अजय राय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस तरहा जदयू ने एक साथ राजद और जनसुराज को बड़ा झटका देने का काम किया है.

उमेश कुशवाहा ने दिलाई सदस्यता

बता दें कि आज शनिवार (25 जनवरी) को जेडीयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष रही शोभा कुशवाहा और जन सुराज नेता अजय राय सीएम नीतीश की पार्टी जदयू में शामिल हो गए. शोभा कुशवाहा और अजय राज को पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दिलाई.

आरजेडी में कुछ नहीं बचा- शोभा कुशवाहा

जेडीयू ज्वाइन करते ही शोभा कुशवाहा ने नई पार्टी की सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि पूरी मजबूती से पार्टी के साथ मिलकर काम करूंगी. पार्टी के जरिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगी. उन्होंने कहा कि, अपने घर वापस आ गई हूं .पूर्व में भी हमने पार्टी की मजबूती के लिए काम किया था. आरजेडी में प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रही थी परन्तु आरजेडी में वन आर्मी बनकर रह गई. वह परिवार की पार्टी बनकर रह गई है, आरजेडी में कुछ नहीं बचा है. शोभा कुशवाहा ने कहा कि, कोई कुछ भी कर ले महिलाओं का समर्थन नीतीश कुमार के साथ है.

अजय राय ने कही ये बात

वहीं, पीके समर्थक अजय कुमार राय ने कहा कि, नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया है.उनके काम से प्रभावित होकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकाश को देखकर जेडीयू में शामिल हुए है. 2025 में 225 सीट जीतने के लिए गांव-गांव जाकर लोगों से अपील करेंगे. पार्टी के जरिए जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उस पर काम करेंगे. दोनों को सदस्यता दिलाने के बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि, हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता कई पार्टी छोड़कर जदयू का हिस्सा बने है.

ये भी पढ़ें- ‘पार्टी नहीं अपराधियों का सिंडिकेट चलाता है राजद’, मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- अपराध और अपराधी से इनकी…