अविनाश श्रीवास्तव/ रोहतास। बिहार की राजनीति में उस वक्त बवाल मच गया जब रोहतास जिले के चेनारी डाक बंगला परिसर में आयोजित एक निजी चौपाल कार्यक्रम में राजद नेता इमरान खान और भाजपा नेता उमेश चंद्रवंशी के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और राजद नेता ने सबके सामने भाजपा नेता को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
मारपीट से मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर गर्मागर्म बहस हो रही थी। अचानक इमरान खान आपा खो बैठे और उन्होंने मंच पर ही भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई और चौपाल का माहौल बिगड़ गया।
वायरल हुआ थप्पड़ का वीडियो
इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विपक्षी दल जहां इसे भाजपा नेताओं की नाकामी बता रहे हैं, वहीं भाजपा नेता इसे राजद की गुंडागर्दी करार दे रहे हैं।
विधायक का बयान लालू राज की याद
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चेनारी विधायक ने कहा यह लोग बहस छोड़कर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। अगर इसी तरह की घटनाएं होती रहीं तो जनता को फिर से लालू यादव के दौर की याद आ जाएगी। विधायक ने चौपाल जैसे कार्यक्रमों में शालीनता और लोकतांत्रिक संवाद बनाए रखने की अपील की।
बढ़ सकती है सियासी गर्मी
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस घटना से आगामी चुनावी माहौल में सियासत और गरमा सकती है। एक ओर भाजपा इस मुद्दे को कानून-व्यवस्था और गुंडाराज से जोड़कर भुनाने की कोशिश करेगी,तो वहीं राजद इसे उकसावे की राजनीति बताकर सफाई दे सकती है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें