पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जारी एग्जिट पोल को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में गंभीर आरोप और चेतावनी जारी की। उन्होंने एग्जिट पोल के परिणामों पर सवाल उठाते हुए इसे चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप और साजिश करार दिया।
एग्जिट पोल को साजिश बताकर उठाए सवाल
सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 11 नवंबर को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए। उन्होंने इसे असामान्य बताया और कहा, ऐसा लग रहा है जैसे एक ही बस से सभी उतरकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने लगे हैं। उनका यह भी कहना था कि जबकि मतदाता मतदान केंद्रों पर कतार में लगे हुए थे, उसी समय एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे, जो मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के बजाय भ्रमित कर सकते हैं।
वोटिंग के बाद के आंकड़ों पर उठाई आपत्ति
आरजेडी नेता ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में करीब 4 करोड़ 98 लाख वोट डाले गए, लेकिन एग्जिट पोल में आरजेडी को मिलने वाली सीटें मात्र 50 के आसपास दिखाई जा रही हैं। उन्होंने इसे असंगत और चिंताजनक बताया। उनका कहना था, बिहार के लोग अचंभित हैं कि जिस गठबंधन को इतना समर्थन मिला, उसके बावजूद एग्जिट पोल में एनडीए की जीत दिखाई जा रही है।
तेजस्वी यादव के विजन और घोषणा पर जोर
सुनील कुमार सिंह ने पार्टी अध्यक्ष तेजस्वी यादव के विजन और घोषणाओं की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हर पंचायत और हर बूथ पर तेजस्वी यादव के कार्यक्रम और घोषणाएँ साफ दिखाई दे रही थीं। उन्होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों को वास्तविक मतदाता भावना से अलग बताया और इसे एक तरह की साजिश करार दिया।
मतगणना और अधिकारियों को लेकर चेतावनी
आरजेडी नेता ने मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी गड़बड़ी की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि अधिकारी सतर्क रहें और किसी भी तरह का पक्षपात या गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर चुनाव प्रक्रिया में कोई अनुचित कार्य हुआ तो इसके परिणामस्वरूप उम्मीदवार या अधिकारी को बाहर निकालना पड़ सकता है। सुनील कुमार सिंह ने जोर देकर कहा, हाथ जोड़कर विनती है कि गलत मतगणना न हो, नहीं तो बिहार में ऐसा दृश्य सामने आएगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने चेताया कि बिहार को नेपाल या बंग्लादेश जैसी स्थिति में नहीं बदला जा सकता।
भविष्य की चिंता और सड़क पर संभावित आंदोलन
अपने बयान में उन्होंने संकेत दिया कि अगर चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई तो इसके खिलाफ सड़क पर बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है। उन्होंने अधिकारियों और चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी पक्षों से सचेत रहने का आग्रह किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

