कुंदन कुमार/पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पोस्टर वार जारी है. लगातार विपक्ष सरकार को अपराध के मुद्दे पर घेर रही है. आज पटना के सड़कों पर एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर के जरिए राजद के नेता ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है और लिखा है कि कुशवाहा समाज की लगातार हत्या हो रही है, लेकिन सम्राट चौधरी चुप्पी साधे हुए है.
इस्तीफा की मांग की
आगे लिखा है कि आरा में कुशवाहा समाज के लोगों की सरेआम हत्या की गई, उसका आरोप बीजेपी नेता पर लगा है, लेकिन प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रही है. वोट लेने के समय सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज का साथ देने का बात करते है और अभी अपराधी का साथ दे रहे है. ये नहीं चलेगा. वहीं, उन्होंने सम्राट चौधरी से इस्तीफा की मांग की है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कविता ने बढ़ाया बक्सर का मान, दूसरे अटेम्प्ट में हासिल की यूपीएससी परीक्षा में ये रैंक
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें