Tejashwi Yadav Nomination: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव आज बुधवार (15 अक्टूबर) को राघोपुर विधानसभा सीट पर नामांकन भरने के लिए पहुंचे हैं। तेजस्वी के साथ राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि राघोपुर सीट राजद का पारंपरिक गढ़ रही है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी विधायक रह चुके हैं। तेजस्वी यादव अब तीसरी बार इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं। हाजीपुर का पूरा इलाका बुधवार को चुनावी माहौल में डूबा रहा और सभी की नजरें अब राघोपुर की इस हॉट सीट पर टिकी हैं, जहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है।
तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं। 2020 में तेजस्वी ने राघोपुर से 37 हजार वोटों के ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी। उन्होंने बीजेपी के सतीश यादव को हराया था। तेजस्वी यादव को 96,786 वोट जबकि बीजेपी के सतीश यादव को 58,966 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों के बीच 37,760 वोटों का अंतर रहा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें