tejashwi yadav big statement पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…

पटना के श्री कृष्ण हॉल में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम में हुआ। जिसमें राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर किया जाएगा। ताड़ी व्यवसाय से जुड़े मुकदमे भी वापस लिए जाएंगे। पटना में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान कार्यक्रम में उन्होंने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ताड़ी व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिया जाएगा।

पहले कैबिनेट में ताड़ी पर प्रतिबंध को हटाया जाएगा।


अखिल भारतीय पासी समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान सामने आया। तेजस्वी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री बनेंगे तो मैं वादा करता हूं पहले कैबिनेट में ताड़ी पर प्रतिबंध को हटाया जाएगा।

हालत में देख कर मुझे बहुत पीड़ा होती है

एनडीए के पास सिर्फ हिंदू मुसलमान का मुद्दा है। 2025 में हिंदू मुस्लिम के मुद्दे पर नहीं बटना है। तेजस्वी यादव ने क​हा कि पासी समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए यह जुटान हुआ है। बिहार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पासी समाज का किया गया है पासी समाज को इस हालत में देख कर मुझे बहुत पीड़ा होती है पासी समाज का व्यवसाय ताड़ी ही था उनका घर परिवार इसी से चलता था।

जातीय जनगणना में एक प्रतिशत पासी समाज


जातीय जनगणना में एक प्रतिशत पासी समाज है। इस सर्वे में यह भी रिपोर्ट आया है पासी समाज 76 प्रतिशत भूमिहीन है। शराबबंदी कानून से एससी एसटी समाज के लोग जेल में भरे हुए हैं। मैं और लालू जी ने कई बार नीतीश कुमार को बोला ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर रखिए।

शराबबंदी कानून से बाहर रखने की बात कही

नीतीश कुमार ने ताड़ी के जगह नीरा चालू करने की बात कही थी निरा कार्यक्रम उनका फ्लॉप हो गया। मैंने कई बार उसके बावजूद भी ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर रखने की बात कही।

जेल में बंद है


नीतीश कुमार की जिद के कारण पासी समाज अपराधी की श्रेणी में आ गए हैं और जेल में बंद है। अनुसूचित जाति जनजाति में डॉक्टर इंजीनियर न के बराबर है पासी समाज एकजुट होकर हमारी सरकार बनाए। मेरी सरकार बनती है तो मैं शराबबंदी कानून से ताड़ी को बाहर करूंगा। सरकार बनने के साथ ही ताड़ी बंदी कानून खत्म करूंगा। बिहार में ताड़ी बंदी कानून खत्म भी करूंगा और उद्योग का दर्जा दूंगा।

जेल गए लोगों को बाहर निकलूंगा


तेजस्वी यादव ने क​हा कि ताड़ी बंदी कानून में जेल गए लोगों को बाहर निकलूंगा। पासी समाज हमें सहयोग करेंगे तो मैं उनकी समस्या को दूर करूंगा। तेजस्वी प्रसाद यादव की उम्र कच्ची है जवान कच्ची नहीं है। नौकरी देने का वादा किया नौकरी बिहार के युवाओं को दिया। आरक्षण की सीमा को 65% बढाकर किया। भाजपा के चक्कर में लोगों को नहीं रहना है। भाजपा वाले भाई से भाई को लगाकर वोट लेते हैं। बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है।

तेजस्वी प्रसाद यादव ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना


तेजस्वी प्रसाद यादव ने सम्राट चौधरी पर साधा निशाना और कहा किसम्राट चौधरी आज हमारे ऊपर और लालू यादव के ऊपर बयान बाजी करते हैं लालू प्रसाद यादव ने है उन्हें मंत्री और विधायक बनाया आखरी बार जब यह चुनाव लड़े तो हमारी पार्टी से ही जीते थे। यह राजनीति में पिछले दरवाजे से आने वाले लोग हैं। बीजेपी में है तो ताबड़तोड़ तेल मालिश करने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं लालू जी का नाम लिए बगैर इन लोगों की रोजी-रोटी नहीं चल सकती

दिलीप जायसवाल के बयान पर कहा

दिलीप जायसवाल ने कहा था तेजस्वी प्रसाद यादव सत्ता में आने के लिए सपना देख रहे हैं सपनों को हकीकत में हम बदलने जा रहे हैं यह मेरा जवाब है उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात में आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने के बयान पर तेजस्वी ने कहा जो आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने में काम करेगी हम उनके साथ हैं।