Bihar Diwas 2025: बिहारवासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन बिहार को एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था. 22 मार्च 1912 को बिहार, बंगाल से अलग होकर एक अलग प्रांत बना था, इसलिए इस दिन को राज्य के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर सभी राजनीतिक दल के नेता सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार को लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने दी बधाई

इस क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार के लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी है. तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार दिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार भारत के अस्तित्व का हिस्सा है, हमारी पहचान और हमारी जान है. बिहार विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना कर्म, संस्कृति और समता की पावन धरा है.

बिहार को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है- तेजस्वी

तेजस्वी ने आगे लिखा कि, आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने के साथ-साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है. साथ ही यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा नई रूप रेखा तैयार कर नए संकल्प, नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है.

आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास, प्रेम, भाईचारे, सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं. सभी बिहार के गौरवशाली इतिहास, प्रगतिशील वर्तमान के साथ-साथ बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर कार्य करें. हम सब युवाओं ने मिलकर युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार का नवनिर्माण कर देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है.

ये भी पढ़ें- ‘जी हां मैं हूं खलनायक’, बिहार दिवस के मौके पर राजद का पोस्टर वार, सीएम नीतीश को लेकर कही ये बात