कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर जहां कई छात्र संगठन से लेकर विपक्षी दल के नेता भी सड़क पर उतर रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता या नेता कहीं भी इस आंदोलन में नजर नहीं आ रहे हैं. शुरुआती दौर में तेजस्वी यादव धरना स्थल पर गए थे. अभ्यर्थियों को उन्होंने वादा किया था कि वह उनके आंदोलन के साथ है, लेकिन अब आंदोलन में प्रशांत किशोर और पप्पू यादव जैसे नेता तो नजर आ रहे हैं, लेकिन राजद के कोई भी नेता नजर नहीं आ रहे हैं. 

परीक्षा करवाने की मांग

वहीं, राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि हमारे नेता तेजस्वी यादव बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करवाने को लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल हम लोग अभ्यर्थियों की मांग के साथ है. पूरे बिहार में जो परीक्षाएं हो रही है. लगातार पेपर लीक हो रहा है. इसकी भी जांच की मांग हम लोग कर रहे हैं. साथ ही बिहार में बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जो हुई है, उसे पूरी तरह से रद्द करके सरकार से फिर से परीक्षा करवाने की मांग कर रहे हैं. 

सड़क पर उतरे विपक्षी दल

दरअसल, बापू परीक्षा केंद्र पर जो परीक्षा रद्द किया गया था, कल बीपीएससी उसकी परीक्षा लेने की तैयारी कर रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी दल सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस आंदोलन में राजद कहीं भी नहीं दिख रहा है. वावजूद इसके राजद के नेता घर बैठकर ही अभ्यर्थियों का समर्थन करने की बात कहते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: शीतलहर की चपेट में है पूर्वी चंपारण, अलाव की व्यवस्था नहीं