Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की एनडीए से चल रही नाराजगी की खबरों के बीच आरजेडी ने बीजेपी को नई चुनौती दे दी है. राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि, हिम्मत है तो ऐलान करो कि सीएम नीतीश कुमार ही अगली बार भी एनडीए की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकी राजद नेता के इस बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘चुनाव बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा’
राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा की इस चुनौती पर बीजेपी का चौंकाने वाले बयान आया है. बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा है कि, चुनाव बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा. यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है. विधायक दल का नेता चुनने का काम चुनाव के बाद होगा. पहले ही सीएम तय नहीं होता है, जो विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वह सीएम के तौर पर शपथ लेगा. नीतीश के नेतृत्व में लड़ना है यह तय है. RJD अपनी चिंता करे.
जदयू ने बीजेपी के बयान से जताई असहमती
हालांकि जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा बीजेपी के बयान से सहमत नहीं है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे. 2025 में 225, फिर से नीतीश. आरजेडी के बयान को हम तवज्जो नहीं देते. गौरतलब है कि गिरिराज सिंह समेत बीजेपी के कई नेता भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.
बिहार में आज तक नहीं बना बीजेपी का सीएम
दरअसल सवाल यह उठ रहा है कि क्या एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है? बीजेपी नेता यह तो कह रहे हैं कि नीतीश के नेतृत्व में 2025 बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना है, लेकिन यह नहीं कह रहे कि सरकार बनने पर नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे. बता दें कि हिंदी पट्टी में बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां आज तक बीजेपी का सीएम नहीं बना है.
एनडीए से नाराजगी के बीच सियासी गलियारों में अब ये भी चर्चा चलने लगी है कि सीएम नीतीश विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से पलटी मारने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- गिरिराज सिंह ने जो मांग किया है…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें