कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज वोटर लिस्ट मामले को लेकर हम लोग काला कपड़ा पहनकर विधानसभा के अंदर बाहर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित का वोट काटा जा रहा है और एक बड़ी साजिश रची जा रही है. इसे किसी हालत में हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
‘जनता ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी’
वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के VRS लिए जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि धन कुबेर अधिकारी है. पैसा के बल पर चुनाव लड़ेंगे. पता चला है राजनीति करने जा रहे हैं .निश्चित तौर पर अगर ऐसी बात है, तो जनता ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगी. साथ ही भारत के उपराष्ट्रपति के इस्तीफा दिए जाने पर उन्होंने कहा कि डरा धमकाकर उनसे इस्तीफा लिया गया है. इसीलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें