Bihar News: मधुबनी जिले के लौकहा से आरजेडी विधायक भरत भूषण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू को लेकर विवादित बयान देकर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। यह बयान कल सोमवार को उन्होंने सुपौल के छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित अतिपिछड़ा चेतना संवाद कार्यक्रम के दौरान दिया।
जूता खाए खगड़िया में….- राजद विधायक
विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में उनके जैसे “ऊंची जात के दलाल” अब तक पैदा नहीं हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कभी ललन सिंह और कभी विजय चौधरी के घर आराम करते हैं और पिछड़ों का अपमान कर रहे हैं। इसके साथ ही राजद विधायक ने कहा कि, अररिया और झंझारपुर क्षेत्र में तो नारा तक लिखा गया है- नीतीश जूता खाए खगड़िया में, आराम करे अररिया में….
नीरज कुमार सिंह बबलू को बताया टुच्चा
भरत भूषण मंडल ने स्थानीय मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू को भी निशाना साधा और कहा, ये जो टुच्चा नेता बैठा हुआ है बबलू सिंह, इसे मिट्टी में दफना दो… एक भी वोट मत दो…। वहीं, उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरजेडी नेता बैद्यनाथ मेहता को इस बार की विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की।
लालू को बताया गरीबों और पिछड़ों का नेता
राजद विधायक ने बीजेपी और कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया और आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों में शीर्ष पदों पर ब्राह्मण ही बैठे हैं और पिछड़ों और दलितों को लगातार दबाया जा रहा है। उन्होंने लालू यादव को गरीबों और पिछड़ों का असली नेता बताते हुए कहा कि सत्ता पर ऊंची जात के लोग फिर से काबिज होने की साजिश कर रहे हैं। विधायक ने नारा दिया कि, वोट हमारा, राज तुम्हारा… अब नहीं चलेगा।
राजद विधायक के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल बढ़ गई है और आगामी विधानसभा चुनावों में इसकी गूंज देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- कल रोहतास में होगी सौगातों की बारिश, सीएम नीतीश करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें