कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष लगातार किसी न किसी मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरने का काम कर रही है. आज राजद विधायक ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया है और बिहार में आरक्षण के कोटे को बढ़ाने की मांग की है. 

सदन की कार्यवाही

वहीं, राजद के विधायक रणविजय साहू ने कहा है कि सरकार द्वारा जाति गणना के बाद बिहार में आरक्षण का कोटा बढ़ाने का निर्णय लिया गया था, जिसे लागू नहीं किया गया, वो गलत है. उन्होंने कहा है कि ये सब बीजेपी की चाल है. ये सरकार दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा विरोधी है. जब तक सदन में आरक्षण के कोटे बढ़ाने वाले मामले पर विचार नहीं होगा. सदन की कार्यवाही को हम लोग चलने नहीं देंगे. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सदन के बाहर विपक्ष ने किया जमकर हंगामा, बजट को बताया महिला विरोधी