अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। डेहरी विधानसभा क्षेत्र के चिलबिला गांव में राजद विधायक फतेह बहादुर की जनसंपर्क यात्रा के दौरान हड़कंप मच गया। विधायक गांव में पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते देख विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
गुस्साए ग्रामीणों से बचने के लिए विधायक भागने लगे, लेकिन भागते समय गाड़ी के धक्का लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच वर्षों में विधायक ने उनके गांव के लिए कोई भी काम नहीं किया, इसी कारण उनका विरोध किया गया।
ग्रामीणों ने यह भी याद दिलाया कि विधायक ने देवी-देवताओं पर कई बार विवादास्पद टिप्पणियां की हैं, जिससे उनका विरोध और बढ़ गया। यह घटना डेहरी विधानसभा के चिलबिला गांव में सामने आई है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें