कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान लगातार विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है. आज विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

‘राष्ट्रगान का कर रहे हैं अपमान’

वहीं, राजद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि खुलेआम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं. देश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसकी जांच होनी चाहिए. मेडिकल बुलेटिन जारी होनी चाहिए, नहीं तो फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. 

मुख्यमंत्री को देना होगा इस्तीफा 

आगे उन्होंने कहा कि क्योंकि जिस तरह से राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताली बजा रहे थे. वह कहीं ना कहीं राष्ट्र गान का अपमान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, वांछित अपराधी का किया एनकाउंटर