Bihar News: राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन आज बुधवार (27 नवंबर) को विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आंखों पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, ”मैं सुशासन बाबू हूं. मैं अंधा हो गया हूं. मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. 2005 से वह राज कर रहे हैं लेकिन उनके राजपाट में अफसरशाही बढ़ गया. एस्टिमेट घोटाला, दवा घोटाला, आवास घोटाला हुआ, सृजन घोटाला, शौचालय घोटाला हुआ लेकिन क्या कार्रवाई हुई?”
‘मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो’
इस दौरान मुकेश रौशन हाथ में पोस्टर लिए हुए भी नजर आए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, “शराब नहीं किताब दो, मदिरालय नहीं पुस्तकालय दो. बच्चों के बैग में शराब ढोया जा रहा है, जहां किताब होना चाहिए वहां मदिरालय है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. स्कूल के सामने मदिरालय आप (नीतीश) ही खुलवाए थे. 2016 से 2024 तक शराबबंदी है फिर भी शराब कहां से आ रही है.”
‘बिहार में सुरक्षित नहीं जन प्रतिनिधि’
आरजेडी विधायक ने कहा कि, ”यूपी से ट्रक भरकर शराब आ रहा है और कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जन प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है. पंकज राय की हत्या हुई, राकेश यादव और शिव की हत्या हुई. क्या कार्रवाई हुई आजतक, हम क्या भरोसा करें?”
ये भी पढ़ें- बगहा में बड़ा हादसा, नदी में पत्थर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, 20 लोग थे सवार
बिहार सरकार पर जमकर बोला हमला
मुकेश रौशन ने आगे कहा कि, ”जिस तरह से आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है, उस पर सुशासन बाबू को कुछ नहीं दिख रहा है. मैं अंधा हो गया हूं मुझे कुछ नहीं दिख रहा है. बिहार में बहार है गोलियों की बौछार है. अपराधियों की सरकार है. फिर भी कहते हैं कि बिहार में बहार है और नीतीशे कुमार है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटा जा रहा है. अस्पताल बीमार है डॉक्टर लाचार है बिहार में बहार है.”
ये भी पढ़ें- Begusarai News: पत्नी ने मांगी पायल तो पति ने उतारा मौत के घाट, धारदार चाकू से गला काटकर की हत्या