RJD MLA Munna Yadav: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। इसी कड़ी में मीनापुर से राजद विधायक मुन्ना यादव के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। बीते रविवार को मीनापुर में आयोजित कुशवाहा सम्मान समारोह में मंच से बोलते हुए उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासनिक अधिकारियों को निशाने पर लिया और कहा कि, महागठबंधन की सरकार बनी तो अफ़सरशाही को कुचल देंगे।
प्रशासन और ‘दलाली प्रथा’ पर सीधा वार
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि, बिहार आज दोहरी लूट का शिकार है। एक तरफ़ अपराधी जनता को लूट रहे हैं और दूसरी तरफ़ प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। उनका आरोप था कि कई अधिकारी सत्ता के डर से बेख़ौफ़ होकर जनप्रतिनिधियों की बात तक नहीं सुनते। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि वर्षों से चली आ रही ‘दलाली प्रथा’ को सत्ता में आने के बाद खत्म कर दिया जाएगा और अफसरशाही को सबक सिखाया जाएगा।
भाईचारा बरकरार रहना चाहिए- मुन्ना यादव
मुन्ना यादव ने कहा कि, चुनाव आते-जाते रहेंगे, लेकिन मीनापुर में भाईचारा बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि वे 10 वर्षों से धर्म-जाति की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते आए हैं और मीनापुर में शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कुशवाहा समाज के सम्मान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि, इस समाज को सबसे ज़्यादा सम्मान राजद ने दिया है। साथ ही, मतदाता सूची से नाम काटे जाने को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताते हुए लोगों से अपने नाम वोटर लिस्ट में ज़रूर जांचने की अपील की।
‘शहीद भी होना पड़े तो कोई गम नहीं’
सभा के अंत में भावुक होते हुए विधायक ने कहा कि, भाईचारे के लिए अगर मुझे शहीद भी होना पड़े तो कोई गम नहीं। इस बयान पर भीड़ ने तालियों और नारों से उनका समर्थन जताया।
आपको बता दें की यह कोई पहला मौका नहीं है जब मुन्ना यादव अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सवर्ण समुदाय को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
ये भी पढ़ें- धरी रह गई नीतीश की शराबबंदी! FSI गोदाम में चली रात भर शराब पार्टी, PM मोदी के अधिकारी समेत 5 लोग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें