Threat to kill RJD MLA: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बाद अब राजद विधायक रणविजय साहू को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. विधायक ने यह भी आरोप लगाया है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पटना की कोतवाली थाना पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है, अपराधियो को पकड़ना तो दूर की बात है. राजद विधायक को यह धमकी 19 नवंबर की रात मिली थी. अब जाकर मामला प्रकाश में आया है.

19 नवंबर की शाम मिली थी धमकी

राजद विधायक रणविजय साहू ने बताया कि, धमकी मिलने के बाद तुरंत उन्होंने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को फोन कर घटना की जानकारी दी और मेल पर आवेदन भी भेजा. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद अभी तक ना तो एफआईआर दर्ज की गई है और ना ही किसी अपराधी को पकड़ा गया है.

अंत में आज विधायक रणविजय शाहू ने पटना के कोतवाली थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में विधायक ने लिखा है कि 19 नवंबर की शाम को मैं अपने वीरचंद पटेल स्थित पटना के आवास पर था तभी मेरे मोबाइल पर 8873318063 नंबर से रात्रि 9:39 पर कॉल आया था.

परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना

रणविजय शाहू ने बताया कि, उस वक्त में दूसरे मोबाइल पर कहीं बिजी था. फोन कट जाने के बाद मैं 1 मिनट बाद 9:40 पर कॉल बैक किया तो उस व्यक्ति ने मुझे गाली देना शुरू कर दिया. परंतु जब मैंने उन्हें बताया कि मैं मोरवा विधायक रणविजय साहू बोल रहा हूं तो उसने पुनः मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और एक व्यक्ति विशेष जगह पर उसने मुझे बुलाया और कहा कि नहीं आओगे तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना, तुम जान से भी जाओगे.

ये भी पढ़ें- नशे में धुत्त नजर आई बिहार पुलिस! शराबी शिक्षकों को पकड़ने पहुंची थी टीम, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

तुरंत कार्रवाई का किया अनुरोध

विधायक रणविजय साहू ने अपने आवेदन में लिखा है कि, उसी वक्त इसकी जानकारी हमने फोन से वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना को दी. फोन पर सारी बात बताई. साथ ही उसी वक्त एसएसपी तथा कोतवाली थाना को ई मेल करके भी सूचना दी, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक अपराधी कौन है, यह पुलिस पता नहीं लगा सकी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आवेदन में अविलंब एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें- पटना में आयोजित होगा ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ का दूसरा संस्करण, 80 देश लेंगे हिस्सा, रोजगार के साथ कारोबार को मिलेगा बढ़ावा