Ritlal Yadav Gets Bail: पटना के दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को आज मंगलवार को पटना की एमपी-एमएलए कोर्ट से सत्यनारायण सिन्हा हत्याकांड में सशर्त जमानत मिल गई है। हालांकि, उन पर दर्ज कई अन्य आपराधिक मामलों के कारण वे अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।

2003 का है पूरा मामला

यह मामला 30 अप्रैल 2003 का है। उस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ‘तेल पिलावन, लाठी घुमावन’ रैली निकाल रहे थे। इसी दौरान खगौल के जमालुद्दीन चौक के पास भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की गाड़ी को दिनदहाड़े रोक लिया गया और उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

22 साल बाद आया फैसला

इस हत्या ने उस वक्त बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया था। अब लगभग 22 साल बाद इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को राहत दी है, लेकिन बाकी मामलों के कारण उनकी रिहाई पर फिलहाल रोक बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- LJP(R) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर की बड़ी घोषणा, चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति